बढ़ते पॉल्युशन में भी चेहरे का निखार रहेगा बरकरार, जब इस्तेमाल करेंगी ये फेसवॉश (2024)

दिन पर दिन बढ़ते एयर पॉल्यूशन से चेहरे का हाल हुआ बेकार? तो इन फेसवॉश के साथ करें चेहरे की ईजी केयर और पाएं ग्लोइंग स्किन।

दिल्ली- एनसीआर के साथ ही देश के लगभग हर इलाके का दिन पर दिन एयर पॉल्यूशन बढ़ रहा है। ऐसे में अगर आप अपने चेहरे को एयर पॉल्यूशन से सुरक्षित रखना चाहती हैं तो आप इन बेस्ट फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये फेस वॉश चेहरे पर प्रदूषण से जमने वाली गंदगी को साफ करके आपको ग्लोइंग स्किन देते हैं।

इस प्रदूषण की वजह से अगर आपको भी अपना चेहरा डल लग रहा है तो रोजोना इन फेस वॉश के इस्तेमाल से आप हेल्दी और ग्लोइंग फेस स्किन पा सकती हैं। एक ईजी स्किनकेयरके तौर पर इन फेस वॉश को किसी भी स्किन टाइप के लिए हर रोज इस्तेमाल किया जा सकता है, जिनका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है।

ये बेस्ट फेसवॉश प्रदूषण से करेंगे चेहरे की सुरक्षा और देंगे क्लीयर स्किन

दिन पर दिन बढ़ते पॉल्यूशन से अगर आपके चेहरे का निखार भी कम हो गया है तो यहां दिए जा रहे ये बेस्ट फेस वॉश के ऑप्शन आपके लिए परफेक्ट रहने वाले हैं। चाहें Delhi AQI का कहर हो या फिर दिन भर की चिपचिप इन बेस्ट फेस वॉश का इस्तेमाल करके आप मिनटों में खिला- खिला चेहरा पा सकती हैं। यहां पर आपको अलग- अलग ब्रांड के बेस्ट फेस वॉश ऑप्शन मिल जाएंगें।

पॉल्यूशन के लिए बेस्ट फेस वॉश

कीमत

NATURALI Pollution Defence Face Wash ₹218
Four Trees Charcoal Anti Pollution Face Wash ₹199
W2 Why Wait Charcoal Face Wash for Pollution Protection ₹399
Everyuth Naturals Anti Pollution Face Wash ₹215
Detoxie Anti-Pollution Face Wash ₹315

1. NATURALI Pollution Defence Face Wash

नेचुरली ब्रांड का यह फेस वॉश आपके चेहरे को प्रदूषण से सुरक्षित रखने का काम करता है। इसमें मिलने वाले चारकोल के गुण स्किन को डीप क्लीन करके चेहरे को नेचुरल ग्लो देते हैं। वहीं इस फेसवॉश में स्किन को नरिश और रिपेयर करने के लिए एवाकाडो के गुण भी मिलते हैं। यह फेस वॉश पॉल्यूशन डैमेज को कम करके स्किन को क्लीन और रिपेयर करने का काम करता है। इसके रोजाना इस्तेमाल से आपको नेचुरल ग्लो वापस मिलेगा। इसमें किसी तरह का हानिकारक कैमिकल इस्तेमाल नहीं किया गया है और यह हर स्किन टाइप के लिए सुरक्षित है। इसका प्राइस ₹218 है।

2. Four Trees Charcoal Anti Pollution Face Wash

यह चारकोल एंटी- पॉल्यूशन फेस वॉश एक्टिवेटेड चारकोल के जरिए डर्ट और एक्सेस ऑयल को हटाकर फ्रेश और क्लीन स्किन देता है। यह फेस वॉश पूरी तरह से पैराबीन और सल्फेट फ्री है, जो स्किन के लिए सेफ रहेगा। इसका एक्टिवेटेड चारकोल एयर पॉल्यूशन चेहरे को सुरक्षा देता है।

फोर ट्रीज के इस फेस वॉश में एलोवेरा, कॉफी, तुलसी, मेंथॉल और टी ट्री ऑयल के गुण मिलते हैं, जिनके जरिए स्किन ब्राइट और हेल्दी बनती है। यह फेस वॉश हर स्किन टाइप और जेंडर के लिए सूटेबल रहने वाला है। इसकी 100ml की पैकिंग आपको ₹199 में मिल जाती है।

3. W2 Why Wait Charcoal Face Wash for Pollution Protection

चारकोल इंफ्यूज फॉर्मूला के साथ आने वाला यह फेस वॉश पावरफुल ऑब्जर्वेशन के जरिए चेहरे से गंदगी और एक्सेस ऑयल को साफ करने का काम करता है। बढ़ता Delhi AQI हो या रोज का एयर पॉल्यूशन यह फेस वॉश डीप क्लींजिंग के जरिए स्किन को एक्सफोलिएट करके चेहरे को रिफ्रेश और ग्लोइंग बनाता है।

आपको यह फेस वॉश पैराबीन फ्री फॉर्मूला के साथ आता है, जो सेंसिटिव स्किन के लिए बेस्ट रहता है। इस फेस वॉश के रोजाना इस्तेमाल से आपके चेहरे को पॉल्यूशन, गंदगी से कंपलीट प्रोटक्शन मिलता है। इसकी 200 ग्राम की पैकिंग ₹399 की कीमत में आ रही है।

और पढ़ें:अलविदा होंगे Dark Circles Removal क्रीम से आपके डार्क सर्कल्स! कुछ ही दिनों आएगी चेहरे की रौनक

4. Everyuth Naturals Anti Pollution Face Wash

डेली प्रोटक्शन के साथ आने वाला एवरयूथ ब्रांड का यह फेस वॉश स्किन पर काफी जेंटल और पॉल्यूशन पर बेहद टफ रहता है। इस एवरयूथ फेस वॉश में स्पेशस चेरी ब्लॉसम सेंट मिलती है, जिससे एक रिफ्रेशिंग फील मिलेगा। यह फेसवॉश पोर्स को प्यूरीफाई करके डीप क्लीनिंग करने का काम करता है। एवरयूथ का यह पॉल्यूशन प्रोटक्शन वाला फेस वॉश पिंक क्ले और चारकोल के जरिए गंदगी की साफ करने के साथ एक्सेस ऑयल और डलनेस को हटाता है। यह फेस वॉश हर स्किन टाइप के लिए सूटेबल रहता है। आपको यह इफेक्टिव फेस वॉश ₹215 में मिल जाता है।

5. Detoxie Anti-Pollution Face Wash

पॉल्यूशन से चेहरे की सुरक्षा करने वाला यह फेस वॉश जैपनीज माचा, पीच एक्सट्रेक्ट, विटामिन B5, विटामिन E के अलावा हैजल एक्सट्रेक्ट और जोजोबा एस्टर से कंपलीट फेस केयर देता है। यह फेसवॉश एंटी- पॉल्यूशन और डि- टैन गुणों के जरिए चेहरे को क्लीन करके पॉल्यूशन से प्रोटक्ट करता है।इस फेस वॉश के रोजाना इस्तेमाल से आपकी स्किन ब्राइट, ग्लोइंग और हेल्दी बनती है। यह फेस वॉश कैमिकल फ्री और हर स्किन टाइप के लिए सूटेबल रहता है। यह 100 ग्राम की ट्यूब पैकिंग में मिल रहा है, जिसकी कीमत ₹315 रहने वाली है।


Image Credits: Freepik

Disclaimer: इस लेख के निर्माण में हर जिंदगी के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए हर जिंदगी उत्तरदायी नहीं है।

बढ़ते पॉल्युशन में भी चेहरे का निखार रहेगा बरकरार, जब इस्तेमाल करेंगी ये फेसवॉश (2024)

References

Top Articles
Latest Posts
Recommended Articles
Article information

Author: Reed Wilderman

Last Updated:

Views: 6495

Rating: 4.1 / 5 (72 voted)

Reviews: 87% of readers found this page helpful

Author information

Name: Reed Wilderman

Birthday: 1992-06-14

Address: 998 Estell Village, Lake Oscarberg, SD 48713-6877

Phone: +21813267449721

Job: Technology Engineer

Hobby: Swimming, Do it yourself, Beekeeping, Lapidary, Cosplaying, Hiking, Graffiti

Introduction: My name is Reed Wilderman, I am a faithful, bright, lucky, adventurous, lively, rich, vast person who loves writing and wants to share my knowledge and understanding with you.